MP ACCIDENT BREAKING :मध्यप्रदेश के शिवपुरी का है पूरा मामला, 25 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, 2 की मौत
MP ACCIDENT NEWS : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह भीषण दर्दनाक हादसा हो गया है। ट्रक में टक्कर के बाद भरी बस पलट गयी, जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गयी है।
ट्रक का टायर फटा
घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि बस के आगे ट्रक चल रहा था, जिसका गर्मी की वजह से टायर ब्लास्ट हो गया। ट्रक के पीछे चल रहीं बस अनियंत्रित हो गयी. और 4-5 बार पलटी मार गयी। और बस में सवार छात्रों में कोहराम मच गया.
बस में आधा सैकड़ा लोग थे सवार
जिस वक़्त बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार था। पूरी घटना सुबह के तक़रीबन 5 बजे घटित हुई। देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गाँव में फॉरलेन हाईवे में एक्सीडेंट हुआ है।
बस में सवार छात्र एरिक्स सलोमन का कहना है की बस में सवार छात्र शाजापुर में कार्यक्रम के लिए निकले थे। ज्यादा दूर होने पर ब्रेक मिलता था, हम लोग 11 दिन के टूर पर थे।
कलेक्टर का बयान आया सामने
इस संबंध में कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी का कहना है कि बस के पलट से जाने से दो लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 लोग अभी भर्ती हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। बाकी लोग सामान्य हैं। जिला प्रशासन और अस्पताल की ओर से सभी को हरसंभव मदद दी जाएगी।
ALSO Satna Breaking :मध्यप्रदेश के सतना में तेंदुए का शिकार, मचा हड़कंप
Leave a Reply