Mauganj Jila Kab Banega : मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना ,
Mauganj Jila : रीवा से अलग होकर मऊगंज को जिला बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है !मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बनने जा रहा है, जिसके लिए राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.मऊगंज जिले में नईगढ़ी, हनुमना, व मऊगंज तहसील को शामिल किया जायेगा ।वही देवतालाब को उपतहसील का दर्जा दिया गया है ।
#mediacoverage @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #mauganj pic.twitter.com/zbk0zs93jm
— Pradeep Patel (@PradeepPatelBJP) April 11, 2023
Maugang में शामिल होंगी तीन तहसील
मऊगंज में 1070 गांवों को शामिल कर नया जिला बनाया जायेगा । जिसमे 12 राजस्व सर्किल एवं 264 पटवारी हल्के मऊगंज जिला में शामिल होंगे । आपको बता दें की मऊगंज से रीवा जिले की दूरी 65 किलोमीटर है. वही हनुमना की दूरी 105 किलोमीटर है ।
15 अगस्त से बैठेंगे SP और कलेक्टर
https://twitter.com/04_ajayofficial/status/1632061213210443776?t=A3m3PCPa5S4kNN_loTUMwg&s=19https://twitter.com/04_ajayofficial/status/1632061213210443776?t=A3m3PCPa5S4kNN_loTUMwg&s=19
मऊगंज को जिला बनाने के लिए प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो 10 मई के बाद नवागत जिला मूर्त रूप लेने लगेगा। जिसके पश्चात 15 अगस्त से मऊगंज में ध्वजारोहण के साथ यहां पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बैठने लगेंगे। प्रस्तावित मऊगंज जिले के पूर्व में सीधी एवं यूपी का मिर्जापुर है। जबकि पश्चिम में रीवा जिला, उत्तर में रीवा जिला एवं यूपी का प्रयागराज है। वहीं दक्षिण में सीधी जिले का राजस्व क्षेत्र है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन जिला मऊगंज के संबंध में दावा एवं आपत्ति के लिए आम लोगों को एक महीने का समय प्रदान किया है।
Hi, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just wondering
if you get a lot of spam feedback? If so how do you protect against it, any plugin or anything you can suggest?
I get so much lately it’s driving me crazy so any assistance is very much appreciated.