Haryana Nuh Voilance live news update today : नूह के बाद कई जगह फैली हिंसा, धारा 144 लागू

msg 959214431 10857
msg 959214431 10857

Haryana Nuh Mewat Voilance live news in hindi : विश्व हिन्दू परिषद की रैली में हरियाणा के नूह में बबाल, हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है।

Haryana nuh Mewat Voilance news in hindi live : हरियाणा बीजेपी शासित राज्य में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा में जमकर विवाद हुआ, मुस्लिम इलाके में यात्रा के पहुंचने पर दोनो ओर से घेरकर गाड़ियों में आग लगा दी गई, उसके बाद खूब उपद्रव हुआ। हिंसा की आग कई इलाकों में फैल गई, और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है की
हमें केंद्र से 20 कम्पनियाँ मिल गई है, हिंसा ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है। ये समय राजनीती का नहीं है, इस हिंसा के पीछे कोई मास्टरमाइंड जरूर है, जिसने हिंसा के लिए लोगों को उकसाया है। हिंसा पर काबू पाने के लिए नूह में 13 कंपनिया तैनात की गई है।

Haryana Nuh Voilance live news update today: Violence spread in many places after Noah, Section 144 applied
Haryana Nuh Voilance live news update today: Violence spread in many places after Noah, Section 144 applied

मोनू मानेसर की वजह से हुई हिंसा?

राजस्थान में दो मुस्लिमो की हत्या के आरोपी गोरक्षक मोनू को भी यात्रा में शामिल होना था, जिसकी वज़ह से हिंसा की वज़ह बताई जा रही है।

इसके बाद अब नूह और फरीदाबाद में बुधवार तक के लिए इंटरनेट में बैन लगा दिया गया है।

Haryana nuh Voilance update

हरियाणा में हुई इस हिंसा में करीब 2 पुलिस कर्मी की मौत हो गई है, जिसमे एक की गोली लगने से मौत हुई है। घटना में 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें की यात्रा को एक युवकों के समूह ने रोक लिया था, जिसके बाद झड़प की शुरुआत हुई।

 

Haryana Nuh Voilance live news update today: Violence spread in many places after Noah, Section 144 applied

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति की अपील की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है की

आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।

दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वेता श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है की

जब भी नूह से गुजरी हूँ ऐसा लगता है पाकिस्तान से गुजर रही हूँ ।इतनी गंदगी चारो तरफ और हर तरफ मुसलमान।
मेरे पति मुझे उस रास्ते से हमेशा आने मना करते थे पर कुछ समय का अंतर हो जाता है यदि गुरुग्राम से नही आते तो मैं नूह से आ जाती थी।

आज अच्छा लग रहा है कि मै बेरोजगार हो गई और ज़िंदा हूं ।

जिगस नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है की

मनोहर लाल खट्टर हाथ में चूड़ियां पहन लो और मेवात की सड़क पर नाच करो शायद आपकी सेकुलर अदाऐ दिखाने के बाद तुमको चार-पांच रूपये ज्यादा मिल जाएंगे और वोट भी मिल जाए हम हिंदू ओ से हमदर्दी जताने का प्रयत्न मत करो तुम्हारे पूरी भाजपा की सरकार और उसके नेता यही कर रहे हैं।😔

Rewa News :रीवा सिविल लाइन गोलीकांड में घायल TI को लेकर हॉस्पिटल ने जारी किया बयान

Seema haider news :सीमा भाभी के मददगार देवर भेजें गए जेल, ऐसे  हुई पहचान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*