Budhiya Controversy :अविनाश तिवारी ने रीवा नगर निगम को लेकर ये क्या कह दिया? मचा हड़कंप

Avinash Tiwari की कार से चोरी करने  14
Avinash Tiwari की कार से चोरी करने 14

 

Rewa Budhiya Movie Controversy : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने फेसबुक पर दर्द किया बया, लोग बोले – सब के लिए नियम क़ानून है बराबर

 

Rewa Budhiya Movie Controversy news Avinash Tiwari : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीते साल बघेली कलाकार अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Budhiya Movie )की फ़िल्म बुधिया रिलीज हुई थी, जिस पर कुछ सीन को लेकर काफी वबाल भी मचा था। लेकर अब अविनाश तिवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर हड़कंप मचा दिया है।

बिना परमिशन पोस्टर लगाने का मामला

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Budhiya Movie )ने बिना नगर निगम की परमिशन के पुरे शहर में पोस्टर बैनर लगा दिया था, जिसको लेकर नगर निगम ने आपत्ति जताई। और पोस्टर हटाने या जरुरी परमिशन लेने की सलाह दी,

लेकिन अविनाश तिवारी की माने तो नगर निगम ने धमकी दिया था की बुधिया फ़िल्म के पोस्टर बैनर जो अवैध रूप से लगे है उन्हें निकालो, नहीं तो पोस्टर फाड़ दिए जायेंगे।

 

क्या लिखा है अविनाश तिवारी ने फेसबुक पर

समय निकाल कर पूरा पढ़िए
—————-
रीवा में बुधिया के दौरान की एक घटना थी जो हमने किसी को नही बताया आज मन मे विचार आया तो सोचा आपको बताते है
12 nov 2022 को हम सब के लिए एक एतिहासिक दिन था ,
खासकर मेरे लिए क्योंकि मेरा एक ख्वाब था,
की अपनी बोली अपनी माटी पर फिल्म बने और हुआ भी वहीं कठिन परिश्रम से बघेली फिल्म बुधिया बड़े पर्दे पर अन्य फिल्मों की तरह ही लग जाती है !
हम सभी से मिल कर फिल्म देखने का निमंत्रण देते चाहे वो कोई भी हो , और मेरे सभी ईस्ट मित्रों और भाईयो के मेहनत से शहर में हर तरफ़ बुधिया के पोस्टर लग गए मेरे मन ये फिल्म नही त्योहारों की तरह चल रहा था जैसे कोई त्योहार आता है तो नेताओं के पोस्टर से शहर सज जाते है वैसा बुधिया के साथ भी हुआ
ठीक उसके पश्चात 11 nov को मेरे पास रीवा नगर निगम से फोन पास फोन आता है की आप किसके परमिशन से पोस्टर लगा दिए उसे निकालिए,
मैंने कहा ये हमारी बोली भाषा की फिल्म है अपनी बोली को बढ़ाने के लिए किया है फिल्मे ही भाषा के कदम को आगे बढ़ाती है क्या ये आपकी फिल्म नही है ! उन्होंने कहा हम कुछ नही जानते आप पोस्टर निकालिए नही हम फड़बा देंगे और शहर के सभी पोस्टर फाड़ दिए जाते है जिधर नज़र डालते पोस्टर फटे मिलते वो सारी रात जाग के घूम घूम के पोस्टर लगाने की मेतनत सब बर्बाद हो चुकी थी ,
मुझे नही पता इस तरह क्यों हुआ
आप बताए
अकेले बैठ के आंखो मे आंसू लेकर सोचने लगे क्या गलत किया अपनी भाषा में फिल्म बना के और
मेरा सब कुछ दांव में लगा है गाड़ी गहने सब बिक गए है, अगर हार गए तो तो लोग हंसेंगे क्योंकि बहुत लोगो ने बोला था फिल्म बनाना कोई हलवा नही है
एक सवाल जो घूम रहा था, क्या यही प्रेम अपनी बोली और भाषा को बढ़ा पाएगा
लेकिन ख़ुद पे विश्वास और जीत की उम्मीद लिए हुए
अपनी बुधिया के ऊपर भरोसा , अपने चाहने वालो पे भरोसा, बघेली प्रेमियों पर भरोसा था !!
और हम फटे पोस्टर के साथ बुधिया को टॉकीज में उतारा लोगो का ख़ूब प्यार मिला इतनी भयंकर भीड़ तभी तो बुधिया 15 दिन हाउस फुल रही
बघेली फिल्म इंडस्ट्री का आगाज हो चुका है अन्य भाषा की तरह यहां भी फिल्म बनेगी
जय बघेली जय विंध्य
दूसर फिल्म देखय के कय ले तैयारी
कुंवारापुर लय के आय रहे अविनाश तिवारी
#kunwarapur #AvinashTiwari

 

 

AVINASH TIWARI BUDHIYA MOVIE
AVINASH TIWARI BUDHIYA MOVIE

क्या बघेली भाषा के नाम पर नियमों कों ताक पर रखना चाहते है अविनाश तिवारी??

अविनाश तिवारी को पता होना चाहिए की शहर में पोस्टर बैनर लगाने के नियम क़ानून है, जिसको फॉलो करके काम किया जाता है, अवैध पोस्टर लगाने पर समय समय पर अर्थदंड लगाया जाता है। इस आधार पर की “मै तो बघेली भाषा के लिए कार्य कर रहा हूँ, मेरे ऊपर कार्यवाही न किया जाये ” नियम से बचा नहीं जा सकता है।

ALSO Bagheli Song Balam 2 :बलम 2 बघेली गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल

Salman Khan Marriage : 58 साल की उम्र में बनेंगे पिता! आयी खबर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*