Atique Ahmad Murder live Video :अतीक अहमद व उसके भाई को किसने मारा!

Atique ahmed death 16815802093x2 1
Atique ahmed death 16815802093x2 1

Atique Ahmad Murder live Video :अतीक अहमद व उसके भाई को किसने मार

Atique Ahmad Murder in Prayagraj Live Video update : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

Atique Ahmad Murder live video update news : अतीक अहमद और उसके भाई को अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

अतीक अहमद की हत्या किसने की (Who did murder atikque Ahmad Murder )

मीडिया कर्मियों के सवालों के बीच तीन हमलावरों ने आगे बढ़कर मारी अतीक के सिर पर गोली।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1647296150691778560?t=rnSAVMPqNCeWv9BOEFQvkg&s=19

इस हत्याकांड के बीच कांस्टेबल मानसिंह को भी लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज।।

पकड़े गए हत्यारोपी: अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास फायरिंग

अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर

हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है.

अतीक अहमद और अशरफ (File Photo)

अतीक अहमद और अशरफ

अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है.

मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी.

इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*