Kejriwal maharaily in rewa:आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीवा एसएफ ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया| इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीवा में इंडिया गठबंधन से जुड़ी कांग्रेस पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी दो पार्टी है इस बार इन्हें उखाड़ कर फेंक दो |मैं वादा करता हूं कि दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे| हम आपको बता दें कि इंडिया हिस्सा का आम आदमी पार्टी शामिल है |आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के 230 सीट पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है| सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल महापौर हैं जिसे केजरीवाल को यह विश्वास है कि विंध्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है| इससे पहले केजरीवाल 20 अगस्त को सतना जिले में आयोजित आमसभा में शामिल होने के लिए आए थे|
मध्य प्रदेश की जनता को केजरीवाल की गारंटी
केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी हैं| जिसमें 1 साल के अंदर 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम किया जाएगा| गांव तक 24 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी 31 अक्टूबर तक के सारे बिजली बिल जीरो कर दिए जाएंगे|
दूसरी गारंटी शिक्षा को लेकर है 5 साल में सारे सरकारी स्कूल शानदार बना देंगे |संविदा शिक्षक को पक्का किया जाएगा प्राइवेट स्कूलों को गलत तरीके से फीस नहीं बढ़ने देंगे|
केजरीवाल की तीसरी गारंटी कोने-कोने मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे| इनमें डॉक्टर इलाज टेस्ट मुफ्त रहेंगे इलाज में होने वाले सभी तरह के खर्च सरकार देगी|
केजरीवाल की चौथी गारंटी है कि भ्रष्टाचारी को पड़कर जेल में डालेंगे दलालों के चक्कर काटने रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
केजरीवाल की पांचवी गारंटी रोजगार है बिना सिफारिश रिश्वत के सरकारी नौकरी मिलेगी जब तक रोजगार का इंतजाम नहीं होता| हर बेरोजगार को ₹3000 महीना भत्ता दिया जाएगा|
केजरीवाल की छठी तीर्थ योजना है बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएंगे ऐसी ट्रेन से भेजेंगे ac होटल में रुकवाएंगे|
केजरीवाल के साथ में गारंटी शहीद सम्मान निधि है जिसमें सैनिक या पुलिस का कर्मचारी शहीद होता है. तो उसके परिवार को एक करोड रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी|
केजरीवाल की आठवीं गारंटी संविदा कर्मचारियों के लिए है
केजरीवाल की नवमी गारंटी पेसा कानून है आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू किया जाएगा|
केजरीवाल की आखिर और 10वीं गारंटी है कि किसानों को फसल बर्बाद होने पर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा| फसल के पूरे दाम दिलवाएंगे|
इस मौके पर भागवत अपने क्या कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहां की एक तरफ जवान शहीद हुए दूसरी तरफ यह जश्न मना रहे थे यह देश के बारिश बनाकर बैठ गए इनके बाप का है देश कहते हैं कि देश का नाम बदल देंगे इंडियन आर्मी आईपीएल एसबीआई आरबीआई स्किल इंडिया खेलो इंडिया कितना कुछ बदलोगे कितना बदलने की जगह एक एक को बदल दो मोदी को बदल दो
भागवत मां ने कहा कि यह लोग देश को लूट कर खा गए हमारा बचपन बुढ़ापा जवनिया का गए इतने पैसे जमा कर लिए हैं कि आने वाली छह पीढ़ी भी ₹500 के नोट का निवाला बनाकर खाएं तो खत्म नहीं होगा भागवत मां ने शर्त लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के 18 महीने और शिवराज सिंह के 18 साल मिलकर देख लो हमने 36000 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दे दिए.
Rewa news:रीवा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर वृद्ध शिक्षक की मौत पत्नी घायल
Rewa news:टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़ दिमाग में आई गहरी चोट म्यूजिक शिक्षक के खिलाफ FIR
Leave a Reply