Raksha bandhan 2023: रक्षाबंधन 2023 का त्योंहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा |इस दिन बहन अपने भाई की हाथ की कलाई पर राखी बाधती है| रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के स्नेह का पर्व माना जाता है |इस दिन भाई अपने बहन को रक्षा का वचन देता है| और बहन अपने भाई को ढेर सारा इसमें और आशीर्वाद देती है| रक्षाबंधन के दिन मुहूर्त का विशेष महत्व माना गया है रक्षाबंधन के पर्व पर मुहूर्त के विधि के अनुसार बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है|
Raksha bandhan 2023 in hindi : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया
इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त के दिन मनाया जाएगा| लेकिन इस दिन भद्रा का साया का प्रभाव रहेगा| भद्रा के दिन राखी बांधना अशुभ माना जाता है |30 अगस्त के दिन रात को 9:02 पर भद्रा का साया खत्म हो जाएगा| इसके बाद राखी का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. इसके बाद बहन अपने भाई की हाथ की कलाई पर राखी बांध सकेंगी |
भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बांधना चाहिए
पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण की बहन सूर्पनखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में हाथ की कलाई पर राखी बांधी थी |इसके बाद रावण के सहित कुल का विनाश हो गया था| इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए| एक और मान्यता यह भी है शिव इस समय कल के अनुसार शिव तांडव करते हैं |जिसमें वह बहुत क्रोधित होते हैं उसे समय कोई शुभ कार्य करना शिव जी के गुस्से का सामना करना पड़ जाता है |इसलिए भद्रा काल में कोई भी शुभकाम नहीं किया जाता |यह केवल मान्यताएं हैं हम इसकी पुष्ट नहीं करते है |
Rewa news:शहीद जवान के पत्नी बेटी ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु ,जानिए क्या है मामला
Raksha bandhan 2023:रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए ये है ऑप्शन
Leave a Reply