Mp news lokayukt raid:मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ की रफ्तार किया है| आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृष भूमि के नामांतरण के बदले ₹3000 की रिश्वत मांगी थी |पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही रिश्वत लेते पकड़ा है|
क्या कहा लोकायुक्त पुलिस ने
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले के ग्राम बिजरौनी तहसील बदरवास निवासी परमाल सिंह यादव ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायत आवेदन दिया था| जिसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगा गया था|
कृष्ण भूमि स्थानांतरण करने के बदले मांगी रिश्वत
परमाल सिंह द्वारा दिए गए शिकायत आवेदन में कहा गया कि अपने स्वर्गीय भाई की भूमि कृष के नामांतरण के लिए हल्का पटवारी अवधेश कुमार शर्मा ने इसके बदले में ₹3000 की रिश्वत की मांग थी|
Chandrayaan 3:चांद पर पहुंचा भारत 7 दिनों के लिए अंतरिक्ष यात्री जाएंगे चांद पर
आरोपी पटवारी ने घर पर लिया रिश्वत
आवेदक परमाल सिंह निर्धारित समय पर पटवारी के अवधेश कुमार शर्मा के घर बदरवास जिला शिवपुरी पहुंचा |यहां पर पटवारी मकान के किराए घर में रहता है |पटवारी ने आवेदक को घर के अंदर बुलाया और उससे रिश्वत मांगी गई|
लोकायुक्त पुलिस ने मारा छापा रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए पटवारी ने जैसे ही आवेदक परमाल सिंह से ₹3000 रुपए की मांग की| इसके बाद आवेदक ने पटवारी को ₹3000 की रकम हाथ में पकडाई |इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम को बरामद कर लिया |जब आरोपी पटवारी के हाथ लोकायुक्त पुलिस ने धुलवाए तो वह गुलाबी हो गया |लोकायुक्त ने इस पूरे मामले में प्लानिंग के तहत पटवारी के खिलाफ एक्शन लिया|
Rewa news :चंद्रयान-3 की सफलता पर रीवा के वैज्ञानिक के चर्चे, जिम्मेदारी को किया पूरा
Leave a Reply