Mp weather alert :अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश IMD का अलर्ट जारी

photo1691758574
photo1691758574

 

mp weather update news:मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है अभी इस समय बारिश का सयोग नहीं बन रहा है |लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है |मध्यप्रदेश मौसम पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है| इस समय थोड़ा सा बारिश में विराम जरूर लगा है |लेकिन 15 अगस्त के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है |जिसकी भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है हम आपको बता दें कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश हुई है |विंध्य समेत महाकौशल में अच्छी बारिश देखने को मिली है |

बारिश होने के बन रहे हैं आसार

इस समय वर्षा ऋतु की ट्रफ ट्रक रेखा हिमालय के नीचे पहुंच चुकी है| जिसके कारण गुजरात बंगाल में साइक्लोन के चक्र बने हुए हैं |जिसके चलते प्रदेश में अच्छी बारिश की आशंका जताई जा रही है |आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है|

इन जिलों में होगी बारिश

जबलपुर शहडोल सागर ग्वालियर चंबल रीवा में बारिश हो सकती है|

रायसेन,सीहोर,राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा,बुरहानपुर,भोपाल,झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास,शाहजहांपुर आगर मालवा नीमच, गुना,शिवपुरी, ग्वालियर,दतिया भिंड मुरैना,शिवपुर,उमरिया, कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी में मामूली बारिश होने के आसार बन रहे हैं |

सागर बालाघाट सिवनी मंडला डिंडोरी सतना रीवा में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है|

किसान कर रहे हैं बारिश का इंतजार

प्रदेश में अच्छी बारिश का किसान इंतजार कर रहे हैं| बीते दिनों पहले अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई |लेकिन दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है |इस समय किसान धान की फसल को लग रहे हैं |जिसमें पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है |इसलिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे है।

Mp breaking news:पुलिस आरक्षक के बेटे ने नाबालिक बेटी का अपहरण कर किया रेप आरोपी की हुई गिरफ्तारी

Mp electon 2023:कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान पार्टी का आदेश हुआ तो छिंदवाड़ा से लड़ूंगा चुनाव

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*