मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत नीवा गाँव का है पूरा मामला, गहरे पानी में चला गया था युवक
MP REWA NEWS : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में समा गया, जिसके बाद खोज बीन किया जाने पर 3 दिन बाद युवक का शव बरामद हुआ है, बताया गया कि युवक नहाने के लिए नदी में उतरा था । लेकिन उसे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ था, और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया । आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी । युवक का शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद लेनी पड़ी ।
महाना नदी में डूबा युवक
आपको बता दें कि शुक्रवार को खुशनुमा बरसात मौसम का लुप्त उठाने और नदी में नहाने
का शौक पाल रहा युवक दोपहर में नदी में नहाने के लिए जाता है, बताया गया कि युवक पहले भी इस तरह नदी में नहाया करता था, लेकिन रीवा जिले में हुई बारिश की वजह से तमाम नदी और नाले उफान पर थे, और नदी में पानी पानी का जल स्तर काफी बढ़ गया था, और युवक को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाया, जैसे ही युवक ने नदी में नहाने के लिए कूदा ,वह तेज बहाव में देखते ही देखते नदी में समा गया । शाम होने तक पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, और युवक को बचाया नहीं जा सका, और अंधेरा होने की वजह से युवक का शव भी बरामद नहीं हो सका ।
युवक की हुई पहचान
युवक की पहचान ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र हरिओम 25 वर्ष के रूप में हुई है, जो नीवा का ही निवासी था। शव बरामद नहीं होने की वजह से पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को जिला मुख्यालय से बुलाया, और 3 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन में युवक के शव को बरामद किया गया, युवक का शव नदी में बह कर 12 किलोमीटर दूर जा चुका था. इसके बाद पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव को सौंप दिया गया है ।
भूल कर ना करें ये गलतियां
अगर आपके घर के आसपास नदी नाले हैं, तो सामान्य दिनों की तरह नहाने बिल्कुल भी ना जाए, बरसात के दिनों में अचानक तेज धार के साथ पानी का जलस्तर नदी में बढ़ जाता है, और गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है, इसलिए नदी नाले में कूदने से बचें । अक्सर देखा जाता है की लापरवाही में युवकों की जान चली जाती है । और परिवार में मातम का माहौल हो जाता है ।
Anju Pakistan news : क्या अंजू को पाकिस्तान की आईएसआई ने फँसा लिया है? सामने आई सच्चाई
Leave a Reply