Satna Breaking :शराब के नशे में डॉक्टर ने मचाया हंगामा, मचा हड़कंप

photo1690024136
photo1690024136

 

MP SATNA BREAKING NEWS TODAY: मध्यप्रदेश के सतना जिले का है पूरा मामला, कोतवाली में शराब के नशे में चूर डॉक्टर ने मचाया हंगामा

MP BREAKING NEWS TODAY SATNA : मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक शराबी डॉक्टर का कोतवाली में हंगामा मचाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सतना(Satna District ) जिले का यह वीडियो गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है. जहाँ पर
शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी ने थाने में जमकर हंगामा किया। बताया गया कि डॉक्टर जिला अस्पताल में ही पदस्थ है। प्रशासन में बाद में दोनों का मेडिकल परीक्षण करवाकर दोनों को छोड़ दिया है।

 

SATNA NEWS TODAY
SATNA NEWS TODAY

PAKISTANI SEEMA HAIDER NEWS :पाकिस्तान से अच्छी भारत की जेल.. नहीं जाउंगी पाकिस्तान

वर्दी उतरवा लेने की दी धमकी

आपको बता दें कि डॉक्टर अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. लेकिन तभी शराब कम पड़ गई. इसके बाद वह नजदीकी शराब दुकान में शराब लेने गए. लेकिन देर रात हो जाने की वजह से दुकान बंद हो चुकी थी। लेकिन डॉक्टर वहीं पर हंगामा करने लगा। इसके बाद पुलिस(Satna News) को सूचना दी गई।

और पुलिस ने डॉक्टर सहित उसके साथी को थाने ले गई. लेकिन गुस्साये डॉक्टर ने वहां पर भी हंगामा करने लगा. और पुलिस वालों को वर्दी उतर वा लेने की धमकी दी।

बाद में मांगी माफी

आपको बता दें कि बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद डॉक्टर को होश आया। और उसने पुलिस वालों से माफी मांगी। यह मामला पूरी रात चलता रहा,
हालांकि बाद में दोनों को पुलिस वालों ने छोड़ दिया।

 

Seema haider news: सचिन से पहले दिल्ली के 4 लड़को से प्यार करती थी सीमा

Rewa Breaking :रीवा लोकायुक्त ने 80 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी को किया गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*