Mp sidhi news :सीधी मे युवक को पेड़ पर बांधकर जमकर पीटा वीडियो हुआ वायरल

78762 56
78762 56

sidhi viral video news :मध्यप्रदेश के(sidhi) सीधी जिले मे एक युवक के पिटाई का मामला सामने आया है. गमीणों को उस पर चोरी का शक था बताया जा रहा है.कि यह घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया का है |

Video viral in sidhi :वीडियो हुआ वायरल

 

युवक को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी उन्हें युवक को चोरी का शक था. पिटाई के बाद इंटरनेट मे वीडियो वायरल हो गया है. जिसकी अब पुलिस जाँच कि शुरुआत कर दी है|

Sidhi breaking news :ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले किया

 

ग्रामीण जनों ने युवक को पेड़ मे बाधकर पीटा जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण के लोगो ने मझौली थाना को फोन के जरिये अवगत कराया |जिसके बाद पुलिस आकर युवक को अपने साथ लेकर चली गई |

पुलिस ने शुरु की जाँच

सीधी एसपी डॉ रविन्द्र वर्मा ने बताया की उमरिया मे एक युवक को पेड़ मे बाधकार पिटाई की है.जिसका वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद मझौली पुलिस जाँच मे जुट गई है |

क्यों हुई युवक की पिटाई

मझौली थाना अंतर्गत उमरिया के ग्रामीण लोगो का कहना है की कुछ दिन पहले एक दुकान मे चोरी हुई थी |इस संदेह के आधार युवक को पकड़ लिया और पेड़ मे बाधकार पिटाई कर दी जहाँ पर कुछ लोगो ने वीडियो बना लिया |पिटाई के दौरान कई लोग जमा भी हो गए लेकिन किसी ने युवक की मदद नहीं किया सभी लोग तमाशा देखते है |अब देखने वाली यह बात होंगी की पुलिस इस मामले मे क्या एक्शन लेती है |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*