Mp mauganj news:नवजात जिला मऊगंज में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है| एक युवक रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया है |यह घटना शुक्रवार के शाम 5:00 बजे की है |वही इस पूरी घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हनुमान बनारस मार्ग में चक्का जाम कर दिया|
परिवार हुआ अनाथ
मृतक युवक परिवार की सारी जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी| युवक के मरने से बच्चे अनाथ हो गए हैं| परिवार पर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है |जिससे जिसके कारण परिवार जिन्होंने सरकार से मांग की है| की परिवार के पालन पोषण के लिए उचित मुआवजा दिया जाए |
मौके पर पहुंचे कलेक्टर
युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के चलते ग्रामीण व परिवार जनों ने नेशनल हाईवे 135 मे चक्का जाम कर दिया| बिगड़ रहे स्थित को देखते हुए नवागत मऊगंज के कलेक्टर जय श्रीवास्तव मौके स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें परिवार जनों का हिम्मत बढ़ाया और कलेक्टर ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया इसके बाद मृतक के शव पोस्टमार्टम करके परिवार जनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया|
4 घंटे लग रहा जाम
इस पूरे घटना के बाद मऊगंज के नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बनी रही |परिवार जनों मैं सड़क पर चक्का जाम कर दिया| जिससे 4 घंटे तक जाम के स्थित बनी रही| इस पूरे मामले में हनुमाना थाना प्रभारी चेतनमर्स कोले ने बताया कि दुर्योधन पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी अटरिया सड़क पार कर रहा था| उसी दौरान हनुमना की ओर से चार पहिया वाहन ने ठोकर मारकर रीवा की तरफ भाग गया| चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है हादसा देख भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए| जिन्होंने हाईवे पर रखा और चक्का जाम कर दिया|
Rewa news:रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई में ITIकॉलेज के प्राचार्य 50 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार
MP INDORE NEWS : इंदौर में टैंकर में तेज घमाका, कई लोग हुए घायल
Leave a Reply